यूपी में कांग्रेस लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे पर सवार

Raj
Published on:
Priyanka Gandhi

लखनऊ : यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हांसिल कर सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देखने वाली कांग्रेस(Congress) लड़की हूं, लड़ सकत हूं के नारे पर सवार है। प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) के साथ ही यूपी में कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को उम्मीद है कि कांग्रेस का यह नया नारा उसकी जीत की नैया पार कराएगा।

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका अपने नेतृत्च में इस चुनाव के दौरान महिलाओं, युवतियों को ही अधिकांशतः चुनावी मैदान में उतार रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को भी कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की आठवीं सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया है।  इस सूची में 28 उम्मीदवारों के नाम शामिल है लेकिन प्रियंका ने इसमें से 10 महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। जिन  सीटों के लिए उम्मीदवार उतारे गए है उनमें मनकापुर जैसी विधानसभा सीट भी शामिल हैं।

Must Read : अब केंद्रीय कर्मचारियों को होगा 2 लाख रुपए तक का फायदा, सरकार देगी ये तोहफा

इस सीट के लिए कांग्रेस ने संतोष कुमारी को टिकट दिया है, जबकि इसके पहले कमला सिसौदिया का नाम इस सीट के लिए चल रहा था। बता दें कि यूपी में  10 फरवरी से चुनाव के लिए मतदान होना है। राज्य में सात चरणों में मतदान प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा जबकि वोटों की गिनती का काम 10 मार्च को होगा। गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है और इनमें से पूरे देश की नजर यूपी के साथ ही पंजाब के चुनाव पर भी है।

Must Read : 11 फरवरी से पहले अभ्यर्थियों कर लें ये जरुरी काम, वरना बाद में होगा पछतावा

ओर इधर अनुप्रिया ये बोली

इधर अपना दल एस की प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि वे भाजपा की विचारधारा से बिल्कुल अलग है। गौरतलब है कि अपना दल बीजेपी का सहयोगी दल है लेकिन अनुप्रिया का यह कहना है कि भाजपा का भले ही वह और उसकी पार्टी सहयोग कर रही हो लेकिन हम दोनों की विचारधारा में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि वह और उसकी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए खड़े है और हम धर्म की राजनीति करने में बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते।