योगी का रोड शो : जय श्री राम, वंदे मातरम से गूंजा ओवैसी का गढ़, बोले- हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने आया हूं

Share on:

हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कल जहां चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद के सिकंदराबाद में रोड शो किया था, तो वहीं आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हैदराबाद में रोड शो किया और इस दौरान योगी के रोड में भारी जनसैलाब देखने को मिला.

सीएम योगी के रोड शो में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सीएम ने जहां-जहां रोड शो किया. वे सभी क्षेत्र पूरी तरह से भगवामयी नज़र आए. योगी के रोड शो में भारी भीड़ देखर हर कोई दंग रह गया. शनिवार शाम को हुआ यूपी सीएम का यह रोड शो लोगों के राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों से गूंजता हुआ नजर आया. साथ ही लोगों ने रोड शो में योगी के लिए ‘आया-आया शेर आया जैसा नारा भी लगाया. सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर रोड शो का वीडियो भी साझा किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि योगी के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ आया है. जबकि योगी की एक झलक पाने के लिए भी लोग घर की खिड़कियों और छतों से झांकते हुए नज़र आ रहे हैं. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि मैं हैदराबाद को भाग्यनगर बनाने आया हूं. आगे उन्होंने मल्काजगीरी में रोड रोड शो के दौरान कहा कि, ”हम सबको यह तय करना है कि एक परिवार और मित्र मंडली को लूट खसोट की आजादी देनी है या फिर हैदराबाद को भाग्यनगर बनाकर विकास की नई बुलंदियों पर ले जाना है। मित्रों ये आपको तय करना है.”

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, ”मैं जानता हूं कि एक तरफ यहां की सरकार जनता के साथ लूट खसोट कर रही है, तो वहीं, एआईएमआईएम के बहकावे में आकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. इन लोगों के खिलाफ नई लड़ाई लड़ने के लिए और आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए भगवान श्री राम की धरती से मैं स्वंय यहां आया हूं.”

कल अमित शाह का रोड शो…

कल जहां जेपी नड्डा और आज सीएम योगी ने रोड शो किया तो वहीं खबर आई है कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ग्रेटर हैदराबाद चुनाव में प्रचार के लिए आ सकते हैं. बता दें कि हैदराबाद के निकाय चुनाव 1 दिसंबर को है और रिजल्ट 4 दिसंबर को घोषित होगा.

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1332636873378840576