हैदराबाद: ई टेंडर घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव के घर ED की छापेमारी, ये है पूरा मामला

Ayushi
Published on:

हैदराबाद: मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा चर्चित ई टेंडर घोटाले को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव गोपाल रेड्डी के हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित घर पर छापेमारी की है। साथ ही अब वह इस छापेमारी पर कार्यवाही भी कर रही हैं। जानकारी के अनुसार, ईडी ने इसी मामले में जीवीपीआर इंजिनियर्स के प्रमोटर गंडलुरू वीरा शेखर रेड्डी के जुबली हिल्स निवास पर भी छापेमारी की कार्रवाई की है।

इसके अलावा ईडी की टीम ने बुधवार को भोपाल में कुछ स्थानों पर छापा मारकर दस्तावेज बरामद किए हैं। साथ ही मानसरोवर स्थित एक कंपनी के डायरेक्टर से भी ईडी ने पूछताछ की है। जानकारी के अनुसरा, इस घोटाले को लेकर देश भर में कोई 18 ठिकानों पर ईडी ने छापा मर बड़ी कार्यवाही की है। ये ही कार्यवाही ई टेंडर घोटाले के एक आरोपी के निवास पर मारे गए छापे के आधार पर की गई।

बता दे, आरोपी का नाम चुनाव में राशि देने वालों में भी शामिल है। जिसकी वजह से उनका नाम दो मामलों में जोड़ा जा रहा हैं। दरअसल, कल दिनभर संबंधित कंपनी और उसके परिजनों से पूछताछ की। साथ ही आसमा आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में भी छापा मारा गया। ये पूरा मामला एमपी सहित देश के 6 राज्यों से जुड़ा हुआ है। गौरतलब है कि अप्रैल में एमपी की जांच एजेंसी ने घोटाले में एमपी के नोडल अधिकारी नंदकिशोर ब्रमहे और विनय चौधरी, अरुण चतुर्वेदी और सुमित गोलवलकर पर प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी भी की थी।