हैदराबाद में नड्डा का रोड शो, बोले- अब भाजपा की बारी आ गई है

Share on:

हैदराबाद : हैदराबाद में आगामी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी प्रचार में उतर गए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर आज हैदराबाद में रोड शो किया और इस दौरान उन्हें जनता का भी भरपूर समर्थन मिला. इस दौरान नड्डा ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की बारी आ गई है. भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने यह सन्देश दे दिया है कि अब भाजपा की सरकार बनेगी.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ”स्पष्ट है कि आप ग्रेटर हैदराबाद के विकास के लिए निकाय चुनाव में कमल खिलाने के लिए आतुर हैं. आप भ्रष्टाचार को सिरे से नकार रहे हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले विकासवाद को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आपको कोटि-कोटि धन्यवाद.”

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि,’ हम सब लोग मिलकर इस चुनाव को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेंगे और यहां कमल खिलाकर हैदराबाद को विकास की नई ऊंचाइयों में ले जाने का काम करेंगे, ये हम आपको विश्वास दिलाते हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भरेंगे हुंकार…

बता दें कि केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह भी हैदराबाद के निकाय चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. बहुत जल्द ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिल कॉर्पोरेशन (GHMC) के चुनाव होने है और भारतीय जाना पार्टी ने इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. आज जहां इसके प्रचार के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया तो वहीं उम्मीद जाती जा रही है कि 29 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रचार के लिए आ सकते हैं.

शाह 29 नवंबर को हैदराबाद के सिकंदराबाद में रोड शो करेंगे. जबकि उत्तर प्रदेश के फायरब्रांड सीएम योगी आदित्यनाथ और साध्वी निरंजन ज्योति भी बीजेपी के लिए प्रचार करने आएंगे. बता दें कि 1 दिसंबर को 150 वार्ड के लिए मतदान होगा और इसका परिणाम 4 दिसंबर को आएगा.