पति की बेवफाई: लोगों के घर बर्तन साफ कर पति को पढ़ाया, अफसर बनते ही कर ली दूसरी शादी, जानें पूरा मामला

Share on:

इन दिनों सोशल मीडिया पर बेवफाई के मामले काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि, जब से उत्तरप्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य का अपने पति से जारी विवाद सुुर्खियों में आया है। इसके बाद से ही लगातार इस तरह के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के देवास से सामने आया है।

जहां महिला ने लोगों के घर बर्तन साफ कर अपने पति को पढ़ाने वाली 1 महिलाओं को बेवफाई का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बार बेवफाई महिला ने नहीं बल्कि महिला के पति ने की है पढ़ाई करने के बाद जब पति अच्छी नौकरी लग गया तो उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और मामला संज्ञान में आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है।

मध्यप्रदेश के देवास से सामने आए इस मामले में महिला ने अपने पति को पढ़ाने के लिए खूब मेहनत की लोगों के घर के बर्तन तक साफ करें ऐसे में जब पति परीक्षा पास कर कर्मशियल टैक्स अफसर बना तो उसने अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया। यह मामला देवास के बागली क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी महिला ममता की। वह अलीराजपुर जिले के कोठड़ी गांव मेें रहने वाले कमरू से प्यार करती थी। लेकिन आज उसके पास नौकरी है उसने अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया।

दरअसल, ममता और कमरु ने लगभग 8 साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। उस समय कमरू के पास नौकरी नहीं थी। लेकिन वहां लगातार कंपटीशन की तैयारी कर रहा था। उसमें उसकी पत्नी ममता ने भी उसका साथ दिया। ऐसे में जब कमरू की नौकरी नहीं तो वह अपनी पत्नी को ही धोखा देकर निकल लिया। बता दें कि, 2019-20 में कमरू को सफलता मिली। कमरू का कमर्शियल टैक्स अफसर के पद पर चयन हो गया। उसकी पहली पोस्टिंग रतलाम में हुई। इस बहाने उसका करता दूसरी महिला के साथ चला और उसने उसके साथ दूसरी शादी कर ली। अब यहां मामला कोर्ट पहुंच चुका है।