इंदौर : इंदौर में हाल ही में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक इंजीनियर ने अपनी प्रेमिका के साथ घर वालों की मर्जी के बिना लव मेर्रिज की। ऐसे में दोनों द्वारकापुरी में किराये से रहने लगे। लेकिन अचानक गुरुवार के दिन युवक ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
जिसके बाद से ही बहू और ससुर आमने-सामने है। जानकारी के मुताबिक, मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी बहु में उसके बेटे को फिर देकर मारा तो बहू दावा कर रही है कि कर्ज से परेशान होकर उसके पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा है कि इंजीनियर सौरभ पिता सुभाष शिंदे की मौत जहर खाने से हो गई। अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी मिली है कि सौरभ ने 6 माह पहले एक जयश्री से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ अलग रह रहा था। अब सवाल ये उठ रहे है कि द्वारकापुरी में रहने वाले सौरभ ने खुद जहर खाया था उसे किसी ने खिलाया।
मृतक के पिता ने ये भी जानकारी दी है कि सौरभ का फोन उनके पास आया था और वो पेट दर्द की शिकायत के साथ ही ये भी कह रहा था कि उसे कुछ खिलाया गया है, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ रही है। कुछ देर बाद मकान मालकिन का फोन आया और उन्होंने सौरभ की गंभीर हालत की जानकारी दी।