जब भारत में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा तब मुकेश अंबानी हर घंटे 90 करोड़ रु कमा रहे थे. इस बात का ख़ुलासा हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में हुआ है. हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 जारी हुई है. इसमें एक बार फिर मुकेश अंबानी का जलवा बरकरार रहा. ख़ास बात यह है कि इस लिस्ट में पहले पायदान पर मुकेश अंबानी रहे हैं. वे पिछले 9 साल से लगातार इस लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं.
जानिए कितनी है मुकेश अंबानी की इनकम ?
मुकेश अंबानी न केवल हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 के सबसे अमीर व्यक्ति है, बल्कि वे एशिया के भी सबसे अमीर व्यक्ति है. वहीं दुनिया के सबसे अमीर 5 लोगों में भी उनका नाम शामिल है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल आय की बात की जाए तो 6,58,400 करोड़ रुपये उनकी कुल आय है. उनकी निजी संपत्ति में पिछले 9 सालों में 2,77,700 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वे अब एशिया के सबसे अमीर शख़्स के साथ ही दुनियाभर के सबसे रईस लोगों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं.
हुरुन की लिस्ट में शीर्ष के 5 नाम…
इस सूची में जहां मुकेश पहले स्थान पर रहें तो वहीं हिंदूजा ब्रदर्स (एसपी हिंदुजा, अपने तीन भाइयों के साथ) ने दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं तीसरे स्थान पर एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर, चौथे स्थान पर गौतम अदाणी और उनका परिवार जबकि पांचवें स्थान पर अजीम प्रेमजी जगह बनाने में कामयाब रहें.