अतिक्रमण पर चला निगम का हथौड़ा, आयुक्त ने सफाई और विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Akanksha
Updated on:

इन्दौर, दिनांक 10 अगस्त 2020। उज्जैन निगमायुक्त क्षितिज बिंदल ने आज अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के साथ ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे के निराकरण की व्यवस्था को देखा कि किस प्रकार से निगम द्वारा गीले कचरे का उपयोग कर खाद का निर्माण किया जा रहा है और सूखे कचरे का निपटान किस प्रकार से किया जाता है। इसके उपरांत पालिका प्लाजा स्थित कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया कि किस प्रकार से निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन व अन्य वाहनो को जीपीएस सिस्टम के माध्यम से माॅनिटरिंग की जाती है। साथ ही निगम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानो पर बनाये गये कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी उज्जैन निगमायुक्त द्वारा अवलोकन किया गया। उनके द्वारा निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य को भी देखा गया.


आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कान्ह-सरस्वती नदी शुद्धीकरण कार्यो के साथ-साथ रिव्हर फ्रंट डेव्ल्पमेंट कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, रजनीश कसेरा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, उपायुक्त प्रताप सिंह सोलंकी, कैलाश जोशी, कंसलटेंट व अन्य उपस्थित थे।आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम अधिकारियो के साथ प्रातः 9 बजे से निरीक्षण की शुरूआत कर्बला पुल से कान्ह व सरस्वती नदी शुद्धीकरण योजना के तहत नाला टेपिंग एवं रिवर फ्रन्ट डेव्ल्पमेंट कार्यो से शुरूआत की गई। इसके पश्चात जयरामपुर कॉलोनी पुल, गणगौर घाट पुल के पास भी रिवर फ्रंट साइड के कार्य का निरीक्षण किया गया। निगम द्वारा नाला टेपिंग में किया जा रहे कार्यो के दौरान नदियों मे गंदा पानी को रोककर नदियों का शुद्धिकरण के साथ ही रिवर फ्रंट के विकास कार्य का भी अवलोकन किया गया। नदियों के शुद्धिकरण के साथ ही वाटर प्लस प्लस के लिए भी निगम इंदौर दावा करेगा !


निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा नदी में वर्षा ऋतु के बाद इकट्ठा हुई गाद को निकालने वह नदी के दोनों किनारे सिविल वर्क जैसे बीम बनाना, पेवर ब्लॉक लगाना, पाथ वे तैयार करना आदि विकास कार्यों के साथ ही सौंदर्यीकरण हेतु नदी किनारे पौधारोपण और वृक्ष लगाने के निर्देश भी दिए गए। जिससे कि नदी के पानी को वृक्ष रोक सकेंगे तथा जो पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होगा साथ ही वृक्षारोपण के कारण बारिश के बाद भी पूरे वर्ष तक नदी में शुद्ध पानी बना रहेगा। इसके साथ ही नदी किनारे लेंडस्केपिंग करने ब्लाॅक लगाने, पाथ-वे निर्माण कर सौदर्यीकरण के लिए संबंधित अधिकारियो को योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। नदी किनारे व आस-पास हरियाली की जावेगी, जो पौधे लगेगे वह बारिश का पानी भी रोकेगे व पर्यावरण संरक्षण भी होगा, जिससे की नदी में पानी हमेशा बना रहेगा। उज्जैन निगम कमिश्नर क्षितिज बिंदल द्वारा भी निगम आयुक्त के निरीक्षण के दौरान निगम द्वारा किए जाए जा रहे कार्यों को देखा

जयरामपुर पुल के पास अवैध अतिक्रमण हटाया

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जोन क्रमांक 02 के अंतर्गत जयरामपुर पुल के पास अवैध रूप से लगाई गई जालियां, पतरे व बांस-बल्ली से बनाई बाउण्डी को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी दौलतसिंह गुडिया, भवन निरीक्षक तिवारी, भवन दरोगा सहायक श्री प्रमोद दुबे व अन्य उपस्थित थे।