मथुरा से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है। अक्सर आपने देखा या सुना होगा की प्रॉपर्टी के लिए बेटों द्वारा अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया जाता है, लेकिन हम जिस खबर के बारे में बात करने जा रहे हैं। इसमें बेटियों द्वारा प्रॉपर्टी को लेकर ऐसा विवाद किया गया जो कि अब चर्चाओं का विषय बन गया है।
दरअसल, बेटियों ने प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर मां के अंतिम संस्कार को ही रुकवा दिया। बता दें कि श्मशान घाट में यहां ड्रामा लगभग 8 घंटे तक चला, बेटियां प्रॉपर्टी के लिए श्मशान घाट में ही लड़ती रही। बताया जा रहा है कि मृतका की तीन बेटियां हैं, जो कि प्रॉपर्टी के लिए लड़ाई कर रही थी, जिसके कारण मां का अंतिम संस्कार 8 घंटे तक रुका रहा।
वहीं अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग सारा तमाशा देखते रहे। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि श्मशान घाट में ही पुलिस को भी आना पड़ा रिश्तेदार भी तीनों बहनों को समझाते रहे। लेकिन कोई मानने को राजी ही नहीं था। बड़ी मुश्किल से तीनों को समझाकर प्रॉपर्टी के लिए हो रहे विवाद को शांत करवाया और चीता को मुखाग्नि दी गई।
बता दें कि यह सारा मामला मथुरा के छीटा गांव का है जहां 92 साल की बुजुर्ग महिला पुष्पा की तीन बेटियां प्रॉपर्टी को लेकर श्मशान घाट में ही लड़ती हुई नजर आई। बताया जा रहा है कि तीन बीघा जमीन के पीछे घंटे तक यहां विवाद चला। डेढ़ बीघा जमीन बेच दी गई है, बची हुई जमीन को लेकर तीनों बहनें आपस में लड़ रही थी। प्रॉपर्टी के लिए बेटियों को इस तरह लड़ता हुआ देख हर कोई हैरान रह गया।