नीमच और रीवा में पिटाई के वीडियो पर मानव अधिकार आयोग ने लिया एक्शन 

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने मानव अधिकार हनन से जुडे दो मामलों में स्वसंज्ञान लेकर संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा है। दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र में चोरी की शंका में एक आदिवासी युवक का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका नाम कान्हा उर्फ कन्हैया बताया जा रहा है। कान्हा को पकड़ने के बाद सरपंच पति सहित आठ लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा फिर पैर बांधकर लोडिंग वाहन से करीब सौ मीटर तक उसे घसीटा।

ALSO READ: पैरालंपिक: हाई जंप में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन, एक साथ 2 मेडल

यह मामला बस यहीं तक नहीं थमा बल्कि उन्होंने हाथ जोड़कर छोड़ देने की विनती कर रहे कान्हा से दोबारा मारपीट की। मारपीट के बाद कान्हा को नीमच लाया गया, जहां अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि, यह घटना 26 अगस्त की है। जिसके बाद मामले में स्वसंज्ञान लेकर आयोग अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, नीमच से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

रीवा में युवक को डंडे बेल्ट से पीटा

वहीं नीमच के केस के बाद रीवा का एक मामला सामने आ रहा है। जिले में बैटरी चोरी के शक में कुछ लोगों ने अरसद कमाल नाम के युवक को डंडे बेल्ट से बड़ी बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं एक युवक तो उसके सीने पर पैर रखकर खडा हो गया। इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनकर सब देखती रही। इस पूरी भीड़ में कोई भी उसे बचाने नहीं आया। वहीं बता दें कि, यह घटना बीते शनिवार की है। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और अगले दिन चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। मामले में स्वसंज्ञान लेकर आयोग अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश तथा पुलिस अधीक्षक, रीवा से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।