Huma Qureshi: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हुमा कुरैशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। अदाकारा अब तक बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली। जिसके 2 पार्ट मौजूद है।
फिल्म में हुमा कुरैशी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी का किरदार निभाया और काफी लोकप्रियता बटोरी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में हुमा कुरैशी को लोकप्रियता तो रातों रात मिल गई। लेकिन बहुत कम फीस मिली थी। ऐसे में उन्होंने अब लंबे समय बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर में मिली फीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, अदाकारा ने खुलासा करते हुए बताया कि बहुत जल्द होने बॉलीवुड में लोकप्रियता तो मिल गई लेकिन उनकी उम्मीद के अनुसार होने रोल के लिए बहुत कम फीस मिले उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए केवल 75000 हजार रुपए मिले थे।
फिल्म से जुड़ी बातों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म शूटिंग के दौरान उन्हें कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट भी नहीं मिला ना ही ठहरने के लिए 5 सितारा होटल मिला नाही सजने सवरने के लिए वैनिटी वैन उन्होंने 3 महीने वाराणसी में शूटिंग की। लेकिन इस फिल्म से अभिनेत्री को काफी लोकप्रियता मिली और अब तक हुमा कुरैशी कई दिग्गज कलाकारों के साथ में नजर आ चुकी है।