Twitter पर #छात्रविरोधीनौकरशाहएमकेअग्रवाल ट्रेंड होने के बाद पूरे प्रदेश में भारी आक्रोश

Shivani Rathore
Published on:
twitter

इंदौर : पिछड़ा वर्ग विभाग के कमिश्नर एम.के. अग्रवाल जिन पर छात्रो ने घोर ओबीसी विरोधी एवं जातिवादी मानसिकता के अधिकारी होने का आरोप लगाया है, के खिलाफ ट्विटर पर पुरे दिन हेशतेग #छात्रविरोधीनौकरशाहएमकेअग्रवाल ट्रेंड करता रहा. प्रदेश स्टूडेंट एकता ने ट्विटर पर लिखा की कमिश्नर एम के अग्रवाल ने जानबूझ कर एक भी छात्र को विदेश में पढ़ने की अनुमति नहीं दी जबकि सभी का किसी ना किसी यूनिवर्सिटी में Admission हो चुका था, सरकार जल्दी से जल्दी कार्यवाही कर निर्णय ले वरना नतीजे भुगतने तैयार रहे।

बी.बी.सी. एवं द प्रिंट के स्तंभकार तथा वरिष्ठ पत्रकार dilip मंडल ने शिवराजसिंह को आड़े हाथो लेते हुए लिखा की मध्य प्रदेश के ओबीसी छात्रों को विदेश जाकर पढ़ने से कौन अफसर रोक रहा है? स्कॉलरशिप का पैसा तो सरकारी खजाने से जाना है. @ChouhanShivraj को ओबीसी का कोई काम तो करना चाहिए. सिर्फ मुखौटा बन कर रह जाना अच्छी बात नहीं है.

#OBCForeignscholarship #छात्रविरोधीनौकरशाहएमकेअग्रवाल
एग्रीकल्चर कालेज इंदौर की स्टूडेंट यूनियन के राधे जाट ने लिखा की प्रदेश के ओबीसी समुदाय एव उनकी योजनाओ का सर्वनाश करने वाले जातिवादी कमिश्नर एम.के. अग्रवाल व ममता भट्टाचार्य के खिलाफ राज्य सरकार के कान के परदे कब खुलेगे ? उन्होंने कहा की अग्रवाल को नहीं हटाया तो पहली बार एक नोकरशाह एम. के. अग्रवाल के पुतले की अर्थी निकालकर उसको तिलक नगर के शमशान घाट पर जला देंगे.
राष्ट्रीय शिक्षित युवा संघ ने ट्वीट किया की जातिवादी मानसिकता वाले लोगों जैसे एम. के. अग्रवाल का सरकारी पद पर बने रहना अत्यन्त घातक है, जो उचित-अनुचित का भेद भूलकर अन्याय को बढ़ावा देते हैं! यहां पर तो प्रदेश के भविष्य के साथ अन्याय किया जा रहा है और सरकार मौन है! यूथ फॉर स्वराज ने चेतावनी भरा ट्वीट किया की मध्यप्रदेश सरकार यदि ओबीसी को स्कालरशिप नही दे पा रही है तो उससे वोट की उम्मीद भी नहीं रखे.

मध्य प्रदेश युवा शक्ति ने ट्वीट किया की #मध्यप्रदेश में पिछले 3 वर्षों से सारी भर्ती परीक्षा बंद पड़ी है और अब छात्रों की #स्कॉलरशिप रोक देना प्रदेश के छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. जिसके लिए सरकार कीमार चुकाने को तैयार रहे. आल इंडिया ओबीसी महासभा ने लिखा की शिवराज ने ओबीसी के बच्चो की स्कालरशिप रोककर पुरे ओबीसी समाज के साथ छल किया है, जिसका नतीजा अगले चुनाव में भोगने के लिए वो तैयार रहे.

ट्रू इंडियन ने ट्वीट किया की सरकार ऐसे भेदभाव करने वाले अधिकारियों को हटाने में क्यों डर रही है, एक बेवकूफ नोकरशाह के कारण कई छात्रों का जीवन बबार्द हो रहा है, सरकार MK अग्रवाल को जल्दी से जल्दी हटाए और छात्रों की स्कॉलरशिप पुनः जारी करे, वर्ना संपूर्ण obc आबादी आंदोलन करेगी।