धूप में कलर बदलने वाले इस फोन पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, जानें फीचर्स

Ayushi
Updated on:

वीवो V23 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें से वीवो वी23 को सेल के लिए भी आज से ही उपलब्ध करवा दिया गया है। ये सेल फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज में रखी गई है। बता दे, इस फ़ोन पर 2500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। दरअसल, अभी इस इस फ़ोन की कीमत 29,990 रुपए से शुरू है।

इसमें दो वेरिएंट दिए गए है। वीवो V23 8GB+128GB जिसकी कीमत 29,990 रुपए और 12GB+256GB की कीमत 34,990 रुपए है। आपको बता दे, ये फ़ोन दो कलर स्टारडस्ट और सनशाइन गोल्ड में आता है। खास बात ये है कि अभी ये फ़ोन सिर्फ प्री बुकिंग पर मिल रहा है।

आज से इसकी फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, इस फ़ोन के लिए HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही ICICI बैंक कार्ड पर भी कुछ अडिशनल डिस्काउंट दिए जाएंगे।

ये भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो धूप में कलर बदलता है। इसको लेकर कंपनी ने ये दावा किया है कि इन फोन के बैक पैनल पर UV किरणें पड़ती हैं, तो ये कलर बदल लेते हैं।

ये है फुल स्पेसिफिकेशंस –

इस फ़ोन में 6.44 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी स्क्रीन फ्लैट है और ये ये वाइड नॉच के साथ आती है। खास बात ये है कि ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ट फनटच पर काम करता है। इस फ़ोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 920 SoC मिलेगा।