कोरोना संक्रमण के ग्राफ में भारी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 42 हजार नए केस

Share on:

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेजी से कम होती दिखाई दे रही है। बीते कुछ दिनों में ही कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है. वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1167 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 6 लाख 62 हजार 521 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 89 हजार 302 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. महाराष्‍ट्र में अब कोरोना के नए मामले 7 हजार के भी नीचे पहुंच गए हैं.