Char Dham Yatra 2024: भीषण गर्मी के बीच भी चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है. हाल ही में एक बड़ी खबर उत्तराखंड यात्रा से जुडी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक चार धाम में अब तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता हुआ देखा जा रहा है.
भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ में लगी
आपको बता दे कि चार धाम यात्रा पर पहुंचे भक्तों में सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखी गई, जहां अब तक 5 लाख 70 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है. ऐसे में कयास यह लगाए जा रहे है कि इस साल चारधाम पहुंचने वालों का आंकड़ा पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
10 मई से शुरू हुई थी चारधाम यात्रा
आपको बता दे कि इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी. यात्रा शुरू होते ही गंगोत्री, युमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले गए थे. उसके बाद 25 मई को हेमकुंड साहब के कपाट खोले गए थे. कपाट खुलने के बाद से भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती हुई जा रही है.
15 से 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद
जानकारी के लिए आपको बात दे कि चारधाम यात्रा के भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा पर नियंत्रण पाने के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में 15 से 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया था. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा श्रृद्धालुओं की दी गई थी.