नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से दुनियाभर में फ़ैल रहा है। तमाम वैज्ञानिक और डॉक्टर्स कोरोना को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। कई बार रिसर्च में कोरोना के नए-नए लक्षण सामने आ रहे है। इसी बीच कोरोना का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसनें डॉक्टर्स को भी चौंका कर रख दिया है।
दरअसल, मेक्सिको में एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लेकिन हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों के माता-पिता को कोरोना वायरस नहीं है। इस मामले ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है और वहां के स्वास्थ्य अधिकारी इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि ये किस वजह से हो सकता है।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला ना तो देखा था और ना ही सुना था। इन ट्रिपलेट में एक लड़की और दो लड़के हैं। पैदा होने के चार घंटे बाद सान लुइस पोटोसी में इनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना था कि शुरू में उन्हें लगा कि हो सकता है बच्चों की मां कोरोना वायरस की एसिम्प्टोमैटिक मरीज हों और उनसे ये वायरस बच्चों में फैल गया हो। बच्चों की रिपोर्ट आने के बाद माता-पिता का टेस्ट कराया गया लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आए।
स्वास्थ्य सचिव मोनिका रंगेल ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘बच्चों के माता-पिता के कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आए और हमारा पूरा ध्यान इस पर है. हमने विशेषज्ञों से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है। इन बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर ने बताया, ’17 जून को पैदा हुए तीनों बच्चों में से दो पूरी तरह स्वस्थ थे और इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे जबकि तीसरे बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी लेकिन वो भी अब ठीक है।