ऋतिक की एक्स वाइफ, बिकिनी लुक से उड़ा रही हैं सबके होश, पहले नहीं देखा होगा सुजैन का ऐसा अंदाज

pallavi_sharma
Published on:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ  सुजैन खान पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. वह अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. जब से उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया है, तभी से दोनों आए दिन पार्टी करते या वेकेशन मनाते देखे जाते हैं. सुजैन अक्सर सोशल मीडिया पर अर्सलान संग अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. अब उन्होंने जो पोस्ट किया है उसमें सुजैन का अंदाज देखते बन रहा है.

सुजैन खान  ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह ऑरेंज कलर की हॉल्टर नेक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने क्रीम कलर का बड़ा हैट पहना हुआ है. तस्वीर में सुजैन की सिजलिंग अदाएं और उनके कमाल के एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहे हैं. जाहिर है सुजैन का इतना हॉट अंदाज लोगों ने पहले नहीं देखा होगा. इस तस्वीर के साथ उनका कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींच रहा है.

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं, अगर हमारे पास उसे पूरा करने की हिम्मत और साहस है. सच ये है कि..अगर वो सोने से ज्यादा बार सपने देखती है तो इसमें कुछ बुरा नहीं है’. अब सुजैन अपने किन सपनों की बात कर रही हैं यह तो वह खुद ही बेहतर जानती होंगी. मगर उनकी यह तस्वीर इंटरनेट पर फैंस की धड़कनें तेज कर रही हैं.

पूर्व कपल ने 2014 में अपने रास्ते अलग कर लिए. उनके दो बच्चे हैं- बेटे हिरदान और हरेन रोशन. बच्चों के खातिर ऋतिक और सुजैन भी अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हैं.