धूम 2 में अनोखा था ऋतिक रोशन का नजरिया

Suruchi
Published on:

ऋतिक रोशन ऐसे अभिनेता हैं जो किसी भी किरदार को ऐसे निभाते हैं जैसे कि वह असलियत में हो। पर्दे पर उनके कैरेक्टर को देखकर लगता ही नहीं कि वह सिर्फ एक भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि वह जो भी करते हैं उसे इतने दिल से करते हैं कि उनके दर्शकों को यकीन हो जाता है और उनके निभाए हर कैरेक्टर से प्यार भी हो जाता है। वह अपने हर किरदार को जीवंत कर देते हैं और शायद यही वजह है कि उनके फैंस उनसे बेपनाह प्यार करते हैं और उनकी फिल्मों को सुपर डुपर हिट बनाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ब्लाकबस्टर फिल्म धूम 2 में निभाए अपने किरदार की यादें ताजा की जिसमें उन्होंने एक नेगिटिव रोल निभाकर भी दर्शकों को खुद से प्यार करने पर मजबूर कर दिया था। धूम 2 में आर्यन की एंट्री अभी तक दर्शक भूल नहीं पाए हैं।

एक इंटरव्यू में ऋतिक ने धूम 2 में निभाए आर्यन का कैरेक्टर प्ले किया जो अभी तक सालों के बाद भी लोगों की यादों में जिंदा है और आज तक उनके फैंस उन्हें आर्यन के रूप में याद करते हैं। ऋतिक ने बताया कि नेगेटिव होने के बाद भी आर्यन का कैरेक्टर कभी उन्हें नेगेटिव लगा ही नहीं। हालांकि ऐसा क्यों ये भी उन्होंने शेयर किया जो काफी दिलचस्प था।आपको बता दें कि धूम 2 में न सिर्फ ऋतिक की एक्टिंग की सराहना हुई थी बल्कि उनके लुक की भी काफी तारीफ हुई थी। हालांकि उस लुक और परफेक्ट  बाडी के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। उनकी मेहनत भी रंग लाई थी जब धूम 2 के लिए उन्हें एक नहीं बल्कि कई अवार्ड मिले और शायद ही कोई ऐसा फिल्म आलोचक हो जिसने उनकी तारीफ न की हो।

इंटरव्यू में ऋतिक कहते हैं कि धूम 2 में निभाया आर्यन का कैरेक्टर हमेशा मेरे दिल के काफी करीब रहा है। उससे मेरी कई यादें और इमोशन जुड़े हुए हैं। कहने को फिल्म में निभाया मेरा कैरेक्टर एक नेगेटिव था लेकिन मैंने कभी भी आर्यन को एक नेगेटिव यानी नकारात्मक किरदार के रूप में नहीं लिया बल्कि मैंने उसे इस तरह लिया जैसे कि वह वो इंसान है जो सिर्फ कानूनी रूप में गलत है। बकौल ऋतिक आर्यन एक ऐसा किरदार रहा जो सिल्वर स्क्रीन पर हमेशा के लिए छा गया। वह एक ऐतिहासिक किरदार है जिसके बारे में अभी तक लोग जानना चाहते हैं और मुझसे बात करते हैं।

आर्यन मेरा निभाया एक ऐसा किरदार था जो हर उस चीज को पाना चाहता था जिसे पाने की चाहत तो सभी रखते हैं लेकिन कोई उसे पा नहीं सकता। बस उसका स्टाइल दूसरों से काफी अलग था और जिस काम से उसे खुशी मिलती थी वह वहीं काम करता है और वो भी पूरी शिददत के साथ । मैंने अभी तक जो भी कैरेक्टर किए उन सभी में मैं कोशिश करता हूं कि हमेशा कुछ अलग करूं ताकि थिएटर में जब लोग मुझे देखने आए तो उन्हें ये न लगे कि उन्होंने मेरा वो रूप पहले भी देखा है। इसलिए मैं अपने हर कैरेक्टर पर काम करता हूं और आर्यन के लिए भी मैंने कुछ ऐसा ही किया था। वो भले ही एक एंटी हीरो था लेकिन फिर भी उसमें वो सभी खूबियां थी जो एक हीरो में होती है। वह भी अपने कमिटमेंट के लिए पक्का था और जिसे वह पाना चाहता था उसके लिए इतना जूनून रखता था कि उसके लिए कुछ भी कर जाए।

इसलिए मैं वास्तव में उन्हें खलनायक के रूप में नहीं देखता और उसके काम करने का स्टाइल तो  अनोखा था कि हर कोई इंप्रेस हो जाता था। वह अपने काम को इतनी कुशलता से करता है कि वह वास्तव में वह बन जाता है जो आप बनना चाहते हैं। उसके काम करने का तरीका दूसरों से अलग था बस। बाकी उसमें कुछ ऐसा नहीं था जिससे लोगों को वह पसंद नहीं आए। धूम 2 में आर्यन की भूमिका निभाने का ऋतिक रोशन का निर्णय न केवल एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है बल्कि एक कलाकार के रूप में उनकी चाॅइस को भी दर्शता है।

एक अच्छा कलाकार वही है जो हमेशा चैलेंज के लिए तैयार रहे। आमतौर पर कलाकार अपने फैंस के लिए हीरो बनना चाहते हैं और इस वजह से वह नकारात्मक किरदार करने से बचना चाहते हैं। इसलिए उस समय जब ऋतिक को सभी एक सुपर हीरो के रूप में देखते थे तो उन्होंने आर्यन के किरदार को हां कहकर उस ट्रेंड को चुनौती दी जिसमें सभी हीरो बन रहे थे। स्क्रीन पर एंटी हीरो का कैरेक्टर प्ले करने उन्होंने लोगों की उस धारणा को भी तोड़ दिया जिसमें नायक को ज्यादा और खलनायक को कम तवज्जो दी जाती थी। धूम 2 में आर्यन का कैरेक्टर प्ले करने के बाद उन्होंने बाॅलीवुड इंडस्ट्री को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि हमेशा हीरो ही खास नहीं होता।