ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ एंटरप्रेन्योर सुज़ैन खान का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। जिसकी जानकारी खुद सुजैन ने सभी को दी थी। उन्होंने ने इसकी जानकारी देते हुए एक बड़ा सा पोस्ट लिखा था। जिसमें वह ये बताना चाह रही थी कि आखिर कैसे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया गया।

आपको बता दे, सुज़ैन खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया गया था। जिसके बाद उन्होंने ने पोस्ट शेयर कर ये बताया था कि वह उनकी जैसी गलती न करें। दरअसल, सुज़ैन खान ने पोस्ट में लिखा था कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट एक फर्जी ईमेल आईडी द्वारा हैक किया गया था। जो सेम इंस्टाग्राम की ही तरह दिख रहा था। लेकिन मुझे बिल्कुल भी ये अहसास नहीं हुआ कि यह ऑथेंटिक नहीं है और इसलिए मैंने बटन पर क्लिक कर किया।

https://www.instagram.com/p/CGiQt-TDfqx/

उन्होंने ने बताया कि मैं बहुत ईमानदारी ये यह नोट को लिख रही हूं, प्लीज किसी भी गैर-भरोसेमंद ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करें। आगे उन्होंने ने बताया कि तुरंत स्थिति को संभाल लेने और मेरा अकाउंट वापस दिलाने के लिए इंस्टाग्राम की टीम को बड़ा शुक्रिया। वायरल चोरों और डकैतों से सावधान रहें।

इस पोस्ट पर अब तक कई लोग कमेंट्स कर चुके हैं वहीं बड़े बड़े सेलेब्स भी इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। एकता कपूर ने भी कमेंट्स पर लिखा है कि मैंने क्लिक कर दिया। स्मृति खन्ना ने भी लिखा है कि उन्हें भी मेसेज मिला। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले पूजा हेगड़े का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ था। लेकिन बाद में वह रिकवर कर दिया गया था।