ऋतिक-कंगना ई-मेल केस: जल्द एक्टर को समन भेजेगी क्राइम ब्रांच, सीआईयू ने की जांच तेज

Ayushi
Published on:

मुंबई क्राइम ब्रांच की सीआईयू यानी क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने ऋतिक रोशन और कंगना ईमेल मामले की जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही क्राइम ब्रांच एक्टर ऋतिक को समन भेजेगी। इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच सीआईयू के एक सूत्र द्वारा जानकारी दी गई है कि ऋतिक रोशन को इस सप्ताह मामले में अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए समन जारी किया जाएगा। दरअसल, साल 2016 में कंगना से जुड़े एक ईमेल मामले में एक्टर को अब ये समन भेजा जाएगा। इस मामले को लेकर पहले साइबर पुलिस जांच कर चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले साल की दिसंबर में ऋतिक रोशन के एक 4 केस को सीआईयू को ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसके बाद ऋतिक रोशन ने कंगना के अकाउंट से 100 से अधिक ई-मेल मिलने पर साल 2016 में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं 2016 में एक्टर ने एक शिकायत इस मामले को लेकर दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि कोई व्यक्ति उनकी फर्जी ईमेल आईडी बनाकर एक्ट्रेस कंगना रनौत को ईमेल कर रहा था।

वहीं कंगना ने ये दावा करते हुए कहा था कि रोशन ने ही उन्हें यह ईमेल आईडी दी थी और 2014 तक ऋतिक रोशन इसी ईमेल आईडी के माध्यम से उनसे कम्यूनिकेट कर रहे थे। इसके बाद ही रोशन ने कंगना को एक कानूनी नोटिस भेजा था क्योंकि उन्होंने एक्टर को कथित रूप से सिली एक्स कह दिया था। बता दे, 2016 में साइबर सेल ने ऋतिक रोशन के लैपटॉप और फोन को भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया था। यह मामला पहले मुंबई पुलिस के साइबर सेल के पास था। वहीं अब सीआईयू इस मामले को लेकर जांच में एक बार फिर जुट गई है। जिसके बाद अब देखा की आखिर इस मामले को लेकर क्या होगा।