Indore: अधिक से अधिक मतदान के लिये किस प्रकार करेंगे मतदाताओ को जागरूक, संगठनो से लिये सुझाव

Meghraj
Published on:
इंदौर दिनांक 16 अप्रैल 2024। स्मार्ट सिटी सीईओ एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत इंदौर शहर में अधिक से अधिक मतदान को लेकर शहर के एसोसिएशन ऑफ इण्डस्टीज के पदाधिकारियो के साथ सीटी बस आफिस में बैठक ली गई।  बैठक में अपर आयुक्त श्री दिव्यांक सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, शहर के ऐसोसिएशन ऑफ इण्डस्टीज मध्य प्रदेश के प्रेसिडेन्ट श्री योगेश मेहता, सचिव श्री तरूण व्यास, श्री प्रकाश जैन, श्री दिलीप देव, श्री हरिश भाटिया, श्री हरिश नागर, श्री अनिल पालीवाल, श्री प्रमोद डफरियां, श्री सुनिल बंसल सहित इंदौर प्लास्ट इण्डस्टीज, मेक इंडिया, एआईएमपी, अल्ट्राकट इण्डस्टीज व विभिन्न इण्डस्टीज के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर स्वीप प्लान के आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए संगठन के पदाधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।
आयुक्त श्री वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में इंदौर शहर में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढाने के उददेश्य से आज शहर के एसोसिएशन ऑफ इण्डस्टीज के पदाधिकारियो के साथ चर्चा कर प्रतिनिधियों से मतदान प्रतिशत बढाने के लिये सुझाव भी लिये गये। इस अवसर पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा एसोसिएशन के पदाधिकारियो को स्वंय के साथ ही अपनी इण्डस्टीज में पदस्थ कर्मचारियो को भी मतदान करने की अपील के संबंध में चर्चा की गई।  इस पर विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये विभिन्न सुझाव दिये गये, जिनमें एसोसिएशन ने कहा कि मतदान करने आने वाले कर्मचारियो के लिये एक लक्की ड्रॉ कुपन प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी, जिसमें चयनित प्रतिभागी को एसोएिशन द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।
आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से स्वच्छता अभियान में नागरिको का अधिक से अधिक सहयोग रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, उसी प्रकार आगामी 13 मई को मतदान दिवस के अवसर स्वीप अभियान के माध्यम से विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर इंदौर शहर के मतदाता मतदान को त्यौहार की तरह मनाकर, अधिक से अधिक मतदान करे, इंदौर को मतदान प्रतिशत में भी नंबर वन बनाये, इसके संबंध में विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियेा से चर्चा की गई।  उन्होने कहा कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिक सहयोगी है, और मतदान को लेकर भी जागरूक है।