Aadhaar card में ऐसे करे गलत नाम और सरनेम को चेंज, ये रही आसान प्रोसेस

Share on:

आधार कार्ड आम ज़िन्दगी के लिए बहौत जरूरी है बैंक में खाता खुलवाना हो या स्कूल में एडमिशन, सिमकार्ड लेने के लिए कहीं जाकर रुकने के लिए, भी आधार कार्ड बहौत जरूरी हो गया है वर्तमान समय में आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है. आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान संख्या होती है, जिसे आधार नंबर कहा जाता है. यह हर व्यक्ति के लिए अलग होता है.

अक्सर लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या एड्रेस सहित कई गलतियां होती है. इसके अलावा कई बार उनके एड्रेस सरनेम में गलती हो जाती है. जिसके चलते लोगों अपने आधार को अपडेट करने की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है. यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है. देश के नागरिकों के लिए आधार कार्ड बैंक से लेकर कई योजनाओं के लिए बहौत जरूरी होता है इसलिए इसे अपडेट रखना जरूरी है.

अगर आपके भी आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी है तो घर बैठे आप इसको सही करा सकते हैं.

ऑनलाइन कर सकते हैं बदलाव
अगर आपके मोबाइल नंबर में किसी भी प्रकार की कोई गलतियां हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन में उसमें बदलाव कर सकते हैं. यहां तक आप उसमें अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं. UIDAI ने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट करने की सुविधा मुहैया करा दी है. पर्सनल डिटेल को अपडेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड करना जरूरी है. ताकि अपडेट के दौरान उसी नंबर पर OTP भेजा जा सके.

Also Read: पोहे के बाद बढ़ रहा इंदौरी नमकीन का क्रेज, खाने के साथ ले जाते है साथ

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और एड्रेस कैसे करें अपडेट
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद जो नंबर आप जोड़ना चाहते हैं उस नंबर को दर्ज करें.इसके बाद कैप्चा भरना होगा. फिर Send OTP पर क्लिक करना होगा.– अब अपने फोन नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा. फिर सब्मिट पर क्लिक करना होगा.– इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपको ऑनलाइन आधार सर्विस दिखाई देगा.– यहां दी गई लिस्ट में नाम, पता, लिंग, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य तमाम चीजें दिखाई देंगी. अब आप जो भी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.What do you want to update ऑप्शन को सेलेक्ट करना जरूरी होगा.फिर एक नया पेज खुलेगा और आपको कैप्चा दर्ज करना होगा.मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.OTP का वेरिफिकेशन करना होगा.फिर Save and Proceed पर क्लिक करना होगा.

ऐसे होगा फ़ोटो में बदलाव

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबासइट uidai.gov.in पर विजिट करना होगा. फिर आपको Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. फॉर्म को सही से भरें और इसे आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर जमा कर दें.

एनरोलमेंट सेंटर में आपको फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ को दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा आपको आधार से जुड़ी जानकारी के अपडेट कराने के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी.
आपके फोटो को अपडेट करने का एप्लीकेशन जैसे ही एक्सेप्ट हो जाएगा आपको एक URN या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर मिलेगा.
इस नंबर के जरिए आप अपने एप्लीकेशन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं. अपडेटेड पिक्‍चर के साथ आपको नया आधार कार्ड करीब 90 दिनों में मिल जाएगा.