प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसदों पर सदन का एक्शन, अनुशासनहीनता के मामले में हुए निलंबित

Share on:

आज यानी सोमवार को राजयसभा ने अपने शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और तृणमूल सांसद डोला सेन (Dola Sen) सहित अपने 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, इन सभी सांसदों के खिलाफ मानसून सत्र में 11 अगस्त को अनुशासनहीनता फैलाने के आरोपों में कार्रवाई की गई है. सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बनें.”