Indore News : अवैध निर्माण एवं डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर होटल सील

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह(colletor manish singh) द्वारा जिले में डायवर्शन वसूली एवं अवैध निर्माण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं। विगत दिनों राजस्व अधिकारियों की बैठक में भी कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा सख्त हिदायत दी गई कि डायवर्शन वसूली(Diversion recovery) एवं अवैध निर्माण(illegal construction) पर प्रभावी कार्यवाही की जाये।

Must Read : अपील : पेंशनधारी साइबर अपराधियों से रहे सतर्क..

अनुविभागीय अधिकारी राऊ श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम द्वारा तहसील राऊ अन्तर्गत ग्राम सोनवाय स्थित आम्रपाली कालोनी में प्लाट नम्बर जी-28 जी-29 जी-36 जी-37 का निरीक्षण किया गया। यह कालोनी सोनम पति श्रवण के नाम पर है। उक्त आवासीय प्लाट पर पेट होटलर्स विल्लेज इन(Pet Hotelers Village Inn) के नाम से होटल संचालित किया जा रहा था। मौके पर जिस भाग पर होटल बनी है उस भाग का डायवर्सन स्वरूप आवासीय रूप में है।

उक्त होटल एवं बार के रूप में बना है। उक्त होटल 4 आवासीय प्लाटों को एक रूप में बनाकर 3 बहुमंजीला मल्टी बनाई गई है। होटल में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। फुड एवं सेफटी विभाग द्वारा मौके पर उपस्थित होकर जॉच की गई एवं उनके द्वारा उपलब्ध सामान की सेम्पलिंग की गई।

Must Read : हिन्दी गौरव अलंकरण 2022 : श्री अष्ठाना व श्रीमती अग्निहोत्री चयनित

साथ ही किचन में बहुत गंदगी एवं एक ही फ्रिज में वेज व नानवेज रखा पाया गया। मौके पर अवैध निर्माण एवं डायवर्सन शुल्क जमा न करने पर अनुविभागीय अधिकारी राऊ श्री प्रतुल सिन्हा, तहसीलदार राऊ श्री महेन्द्र गौड, खाद्य एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारी, राजस्व निरीक्षक श्री पठान ब्रम्हाणे एवं पटवारी अनिता ठाकुर द्वारा होटल को सील कर दिया गया।