अयोध्या में होटल बुकिंग का टूटा रिकॉर्ड, एक रूम का किराया 1 लाख रुपए

Suruchi
Published on:

Ayodhya: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी से पहले ही होटल में रुकने के लिए बुकिंग में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण होटल के एक रूम के किराया आसमान छू रहा है बताया जा रहा है, यहां एक कमरे का किराया 1 लाख रुपए तक पहुंच गया है। ऐसे में वहां जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण अचानक से वहां पर होटल के कमरों से लेकर फूड और किराये के रेट बढ़ चुके हैं।

इतने लोगों के पहुंचने की उम्‍मीद

अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के दिन देशभर से लगभग 3 से 5 लाख भक्तों के पहुंचने की संभावना है। बताया जा रहा है अब तक अयोध्या के अधिकांश होटल पहले से ही भर चले है और जिन होटलों में इन तारीख के लिए कमरे उपलब्ध हैं, उनके किराये में काफी इजाफा हुआ है।

एक कमरे का किराया 1 लाख

अयोध्या में हाल ही में खुला पार्क इन रेडिसन में सबसे लग्जरी कमरें का किराया एक लाख रुपए तक है। बता दें होटल पार्क इन बाय रेडिसन के वैभव कुलकर्णी ने बताया है कि होटल पहले ही बुक हो चुके है, लेकिन अभी भी भारी भीड़ आने की संभावना जताई गई है। उन्‍होंने ये भी कहा कि यहां होटल के कमरे का किराया 7500 रुपए प्रति दिन से प्रारंभ है।