यूपी के ग्रामीण इलाकों में हो रही भयंकर मौतें, यमुना में बह रहे दर्जनों शव

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर से कई राज्य बुरी तरह से प्रभावित हुए है, शुरुआत में केवल दिल्ली और महाराष्ट्र का नाम ही सामने आ रहा था, लेकिन इन दोनों के अलावा उत्तरप्रदेश भी बुरी तरह से कोरोना की मार झेल रहा है, इसी क्रम में आज यूपी की एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरसल उत्तरप्रदेश में कोरोना अब शहरों के साथ गांवो में भी अपने पैर पसारता जा रहा है, इस कोरोना महामारी के भयावह रूप की तस्वीर यूपी के हमीरपुर जिले से सामने आई है।

अभी तक गांवो में संक्रमण इतने तेज़ी से नहीं फेल रहा था लेकिन अब यूपी के हमीरपुर जिले से कोरोना के प्रकोप की बड़ी ही चौका देने वाली खबर सामने आई है, यहां पर यमुना नदी में एक साथ कई शवों को उतरता हुआ देखा गया, लोगों का कहना है कि यह शवों को अग्नि दाह करने के बजाय यमुना नदी में बहा रहे है, और यह दृश्य वाकई में डराने वाला है।

बता दें कि आज शुक्रवार को जब यमुना नदी में अचानक से काफी सारे शवों को देखा गया तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस को इस बात की सुचना भी दी गई और पता चला कि कानपुर और हमीरपुर जिलों के ग्रामीण इलाकों में बड़ी तादाद में लोगों की मृत्यु हो रही है, जिसकी वजह से यहां शवों को नदी में बहाया जा रहा है।

इस मामले में हमीरपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनूप कुमार सिंह ने कहा कि – ‘जब उनके प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि ट्रैक्टर में दो शवों को लाया गया था और फिर उन्हें यमुना में बहा दिया गया. पुलिस के मुताबिक उन्हें नदी में और भी कई सारे शव बहते मिल गए।’