Jammu Kashmir Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार भीषण सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई है जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि, किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अस्सार इलाके में खाई में गिर गई। हादसे में घायल हुए कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि बस के पूरी तरह से टूट गई। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की गई है।
हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से मिली जानकारी शेयर करते हुए दुख हो रहा है। दुर्भाग्य से 37 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हो हैं, जिनमें से छह घायलों की हालत गंभीर हैं। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जीएमसी डोडा और जीएमसी जम्मू में स्थानांतरित किया जा रहा है। हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।