UP में भयानक सड़क हादसा, खड़ी बस को डंपर ने मारी टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत, अन्य 25 घायल

srashti
Published on:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आई है। हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद सड़क पर लाशों का दृश्य देखा जा रहा है, हादसे की तबाही को देखते हुए, राहत कार्य रात 2 बजे तक जारी रहा। अन्य श्रद्धालुओं के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बस में करीब 40 लोग सवार थे। उत्तराखंड के पूर्णांगिरी में देवी माता का दरबार है। श्रद्धालु वहां दर्शन करने के लिए जा रहें थे।

पुलिस के अनुसार, बस गोला मार्ग से होकर खुटार पहुंची थी, जहां एक ढाबे पर ठहरी। ढाबे के बाहर बस थमी और कुछ लोग जलपान के लिए ढाबे में चले गए। उसी दौरान गोला ,मार्ग से जा रहा डंपर बस से टकराया और उसे पलट दिया। अजीत, सुमन देवी, आशीष, मुन्नी, शिवशंकर, और सीमा जैसे लोगो की मौके पर मृत्यु हो गई और दो अज्ञात ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में अन्य 4 लोगों की भी स्थिति भी गंभीर है। पुलिस के द्वारा बस के मालिक को सूचित किया गया है।