नई दिल्ली : नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अपने एक बयान से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. रविवार को अब्दुल्ला ने कहा था कि, अगर मौका मिला तो हम भविष्य में पड़ोसी देश चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे. हम इसके लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था.
फारूक इस तरह का बयान देने के बाद यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, सरकार द्वारा 370 हटाए जाने के बाद ही चीन पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर आक्रामक हुआ है. लद्दाख में पड़ोसी मुल्क जो भी कर रहा है, उसका कारण कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करना है.
भाजपा ने साधा निशाना…
फारूक अब्दुल्ला अपने बयान पर चौतरफा घिर गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने फारूक को आड़े हाथों लिया है. फारूक के बयान को संबित पात्रा ने देश विरोधी बताते हुए उन पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि, फारूक अब्दुल्ला पड़ोसी देश चीन की मासिकता को सही बता रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब फारूक ने इस तरह का बयान दिया हो. वे पहले भी इस तरह के बयान कई बार दे चुके हैं. अब्दुल्ला पर जोरदार ज़ुबानी प्रहार करते हुए पात्रा ने कहा कि, इन्हीं फारूक अब्दुल्ला ने भारत के लिए कहा था कि PoK क्या तुम्हारे बाप का है, जो तुम PoK ले लोगे, क्या पाकिस्तान ने चूड़ियां पहनी हैं.