इंदौर में सत्ता का पॉवर एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल, अपने आप को राऊ विधायक मधु वर्मा का समर्थक कहे जाने वाले कपिल हार्डिया ने मामूली विवाद में कैफे संचालक आशीष वाजपेयी की पुलिस के सामने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, हल ही में आशीष वाजपेयी के दो कर्मचारियों ने चाय चौकी कैफे एंड रेस्टोरेंट खोला था। कपिल हार्डिया कैफे में आया और विवाद करने लगा। उसने खुद को विधायक मधु वर्मा का परिचित बताया। विवाद बढ़ने पर आकाश नामक कर्मचारी बीच में आया, जिसके बाद कपिल ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
#इंदौर : #भंवरकुआ_थाना क्षेत्र में विधायक के नाम पर गुंडागर्दी, कैफे संचालक को धमकाने के साथ ही बैट से की पिटाई। pic.twitter.com/yTAkbbSSgv
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) April 1, 2024
हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों के सामने ही कपिल ने आकाश की पिटाई जारी रखी। पीड़ित पक्ष ने भंवरकुआं थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, साउंड सिस्टम को लेकर विवाद होने की बात कही जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विधायक मधु वर्मा के दबाव में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
वहीं अब कांग्रेस ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि विधायक के समर्थक को बचाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना सत्ता का दुरुपयोग और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। इस मामले में विधायक मधु वर्मा का कहना है कि दोनों पक्ष उनके परिचित हैं और विवाद साउंड सिस्टम को लेकर हुआ था। भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।