हुगली: जिस मैदान में थी PM मोदी की रैली TMC नेताओं ने किया ‘पवित्र’

Share on:

नई दिल्ली: इस बार के विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और TMC के बीच घमासान जारी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लगातार जंग जारी हैं। बंगाल के चुनाव के लिए भाजपा की और से कई दिग्गज नेता चुनाव की कमान को संभाले हुए है इसी बीच कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी पर अपना निशाना साधा था। लेकिन पीएम की चुनावी सभा के बाद टीएमसी कारकर्ताओ ने हुगली के इस मैदान को शुद्ध किया है।

हुगली के जिस मैदान में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था और संबोधन में TMC को भी घेरा था जिसके बाद इसकी प्रतिक्रिया में मंगलवार के दिन टीएमसी कार्यकर्ताओ ने इस मैदान को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध किया।

दरअसल इसी मैदान में 24 फरवरी को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी, ऐसे में टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि गंगाजल छिड़क कर अब मैदान को शुद्ध किया है। हुगली के इस मैदान को टीएमसी कार्यकर्ताओ के शुद्ध करने के अभियान TMC के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव ने इसकी अगुवाई की हैं।

मैदान शुद्ध करने को लेकर TMC जिलाअध्यक्ष का कहना हैं कि पीएम मोदी ने यहां की जनसभा में ममता बनर्जी पर गलत आरोप लगाए हैं, केंद्र सरकार बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, बल्कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं, इतना ही नहीं TMC ने भाजपा पर एक और आरोप लगाया हैं कि “पीएम मोदी के लिए यहां पर जो हेलीपैड बनाया गया, उसके लिए कई पेड़ काटे गए हैं, इतना ही इन पेड़ो में एक पेड़ सौ साल पुराना था जिसे काट दिया गया। जिसके लिए TMC वृक्षारोपण का अभियान भी चला रही है।