Honorarium Hike: तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़, जल्द मिलेगा मानदेय में वृद्धि का लाभ, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

Suruchi
Published on:

Honorarium Hike: प्रदेश के 3 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें सविंदा कर्मचारी के मानदेय और पारिश्रमिक में वृद्धि की तैयारी की शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है इसके लिए विकास आयोग की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। ऐसे में जल्द ही कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि पर विचार किया जाएगा। अगर इस बात पर अमल किया जाता है, तो कर्मचारियों सैलेरी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।

ऐसे में संविदा कर्मचारियों के नियोजित मानदेय और सैलेरी में वृद्धि करने की तैयारी की गई है। कर्मचारियों के मानदेय बढ़ाने पर कमेटी का गठन किया गया है। अंतिम फैसला कमेटी के द्वारा ही किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार जल्द इस कमेटी की बैठक आयोजित की जा सकती है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें इससे पहले विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था।

कमेटी की बैठक में रखा प्रस्ताव

बता दें इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव और प्रधान सचिव के अलावा सचिव सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे। इसी के साथ सामान्य प्रशासन और वित्त विभाग के प्रधान सचिव और सचिव भी सदस्य के तौर पर मौजूद रहेंगे। विभाग को आदेश देते हुए सामान्य प्रसाद विभाग ने कहा है कि संविदा कर्मचारियों को उनके मानदेय बढ़ाने की आज की तारीख में उचित नहीं है। ऐसे में इसमें मानदेय में वृद्धि के लिए प्रस्ताव कमेटी की बैठक में रखा जाए।

मानदेय और सैलेरी में होगा इजाफा

विभाग के प्रधान सचिव राजेंद्र ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव सचिव DGP के साथ प्रमंडलीय आयुक्त को मानदेय में संशोधन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही 3 लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारियों के मानदेय और वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।