सम्मानीय गुरु जी का सम्मान समारोह

Suruchi
Updated on:

हम सबके प्रिय मल्हार आश्रम के भूतपूर्व लोकप्रिय शिक्षक आनंद असोड़कर सर जो अभी बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बाणगंगा मे अपनी सेवाए दे रहे है  आनंद सर ने मल्हार आश्रम मे रहते हुए अपनी पूर्ण कालीन सेवाएं छात्रों के विकास हेतु समर्पित की जिसमें (राष्ट्रीय सेवा योजना) महत्वपूर्ण रही ! आपने अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनके चौमुखी विकास हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी आपने संपूर्ण मल्हार आश्रम के छात्रों को एक परिवार की डोर में बांधकर यहां से विदा किया और उसी के परिणाम आज मल्हार आश्रम के छात्र देश के विदेश के हर कोने में अपना परचम लहरा रहे हैं तथा भारत में भी उच्च पदों पर सुशोभित है !

इन छात्रों मे मुख्य रूप से मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री  जीतू पटवारी, पूर्व विधायक मनोज पटेल, वर्तमान विधायक सचिन बिरला, विकास शर्मा (अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी) जितेंद्र सिंह संधू, विजय झाला, विनोद जायसवाल, राधे जाट, पंकज रघुवंशी (राष्ट्रीय खिलाड़ी जिमनास्टिक) जसवंत बंबोरिया, सिद्धार्थ पाटीदार, डॉ विजय जाट एवं सुखदेव बंबोरिया (राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबॉल) आदि सभी छात्र अपने अपने क्षेत्रों में बहुत तरक्की कर मल्हार आश्रम का नाम आज भी पुरे प्रदेश मे रोशन किया एवं कर रहे है

ऐसा ही प्रसंग उनके शिक्षण सेवा कार्य से सेवानिवृत होने का दिन 31/7/2021 (शनिवार) को इस अवसर पर ओल्ड बॉयज एसोसिएसन द्वारा  आनंद असोड़कर सर का सम्मान समारोह 31 जुलाई (शनिवार) को दोपहर 1 बजे बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल (बाणगंगा स्कूल के प्रांगण) मे रखा गया है ! कृपया आप सभी भाईसाब एवं सभी साथी सहपाठी और सभी जूनियर साथी एवं पुरे मल्हार आश्रम परिवार के सभी सदस्यों से निवेदन करता हू आप सभी भूतपूर्व छात्र ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित होकर हमारे प्रिय आनंद सर का सम्मान समारोह शानदार और गरिमापूर्ण तरीके से बनाने में अपना योगदान प्रदान करें !