भंवर सिंह शेखावत का कांग्रेस में प्रवेश पर सम्मान, शेखावत बोले – बीजेपी गद्दारों की पार्टी बन गई है, भाजपा में कैलाश विजयवर्गीय जैसे लोग भस्मासुर का काम कर रहे

RitikRajput
Published on:

Mp Congress : शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में आज पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के कदावर नेता  भंवर सिंह शेखावत का कांग्रेस मै प्रवेश पर सम्मान और स्वागत उनके निज कार्यालय पर किया गया ।

इस अवसर पर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के आजादी के आंदोलन के कारण आज जो विश्व में डंका बज रहा है,वह कांग्रेस के कारण ही बज रहा है,भारतीय जनता पार्टी में वरिष्टों का सम्मान नहीं किया जाता है, गद्दारों का सम्मान किया जाता है, पार्टी में कैलाश विजयवर्गीय जैसे भस्मासुर है,जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहा है,खुद के लाभ के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पीठ छुरा गोंप रहे हैं।

साथ ही कहा कि, ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए और प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मैंने कांग्रेस में प्रवेश किया है, श्री शेखावत का पुष्पमाला पहनाकर और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह का झंडा उनके कार्यालय पर लगाकर उनका सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश घाटे घनश्याम जोशी सुनील सिंह सोलंकी उमेश घाटे उमेश गलवे सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे ।