स्वर्णिम विजय वर्ष के तहत 29 सितम्बर को होगा सम्मान समारोह

Share on:

इंदौर 27 सितम्बर, 2021
स्वर्णिम विजय वर्ष के दौरान 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे रविन्द्र नाट्य गृह में शहीदों की स्मृति में सम्मान समारोह सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित किया गया है।
सीमा सुरक्षा बल सीएसडब्ल्यूटी आनंद कुमार ने बताया कि इस संस्थान के तत्वाधान में 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के ऊपर भारत की विजय का 50वाँ वर्ष शुरु होने पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीq ने इस वर्ष को “स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में घोषित किया है।

ALSO READ: Indore News: विधायक ने पाटनीपुरा से परदेशीपुरा तक लगाई झाड़ू

इस एतिहासिक मौके पर विशेष रूप में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वार मेमोरियल) की जीवंत ज्योति (Eternal Flame) से प्रज्वलित “स्वर्णिम विजय मशाल को भारतीय सेना को पूरे देश में युद्ध के दौरान हुए शहीदों की वीरता की मान्यता, पहचान तथा सम्मान देने के लिए तथा जन-जन तक वीरता, शोर्य और बलिदान की गाथा पहुँचाने हेतु सुपुर्द की है।