Indore News : स्वच्छता में पंच लगाने पर सफाई मित्रों व अन्य का सम्मान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों का सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज का कार्यक्रम 23 नवंबर 2021 प्रातः 12 बजे बिलियट कन्वेंशन सेंटर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व सभापति, पूर्व महापौर परिषद सदस्य, पूर्व पार्षद, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, समस्त सफाई मित्र, उद्यान व ड्रेनेज विभाग के दरोगा, कर्मचारी गण एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

निगम द्वारा आयोजित समारोह में स्वच्छता में पंच लगाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहर के समस्त सफाई मित्रों के साथ ही उद्यान विभाग, ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया जाकर उपस्थित अतिथियों के साथ स्नेह भोज किया जाएगा । समारोह में इंदौर ने लगाया स्वच्छता का पंच वीडियो तथा लाइट एंड साउंड शो का प्रसारण किया जाएगा।

इसके साथ ही निगम के समस्त 19 झोन में से प्रत्येक झोन के जोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, सहायक दरोगा, 2 सफाई मित्र एवं ड्रेनेज तथा उद्यान विभाग के कर्मचारियों को राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी की प्रतिकृति व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समस्त सफाई मित्रों, ड्रेनेज एवं उद्यान विभाग के कर्मचारियों का सम्मान स्वरूप उपहार का भी वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर आधारित विजन डॉक्यूमेंट 2022 का ई-विमोचन भी किया जाएगा।