दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए. इस मौके पर म्यूजिक की दुनिया से लंबे समय से गयाब चल रहे हनी सिंह भी नजर आए. हालांकि, बीमारी के बाद हनी सिंह को पहचानना मुश्किल हो गया था. हनी सिंह का वजन भी काफी बढ़ गया था.
दीपिका और रणवीर की रिसेप्शन में हनी सिंह ड्रेस कोड के मुताबिक ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. हनी सिंह ने ब्लैक कलर की शर्ट और पैंट पहनी थी. इस दौरान उनका वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा था. हालांकि, पार्टी के अंदर रणवीर सिंह और हनी सिंह ने मिलकर कई रैप भी गाए.
आपको बता दें कि दीपिका और हनी सिंह की काफी अच्छी दोस्ती है. उन्होंने दीपिका की फिल्म कॉकटेल का फेमस पार्टी सॉन्ग ‘अंग्रेजी बीट’ गाया था. इसके अलावा फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सुपरहिट गाने लुंगी डांस को भी हनी सिंह ने ही आवाज दी थी.