इन्दौर 5 दिसम्बर, 2020
केन्द्रीय जेल इन्दौर के अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिये डॉ ए.के. द्विवेदी द्वारा प्रदान की गयी होम्योपैथिक दवाईयों से जेल के 2500 कैदी कोरोना संक्रमित होने से बचे। जिसके लिये जेल अधीक्षक ने डॉ. ए.के. द्विवेदी को सम्मानित कर प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया।
केन्द्रीय जेल, इन्दौर में 24 कैदियों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी एक बन्द परिसर में होने के बावजूद भी अन्य 2500 कैदियों को संक्रमण नहीं हुआ। इसके लिये केन्द्रीय जेल, इन्दौर में डॉ. ए.के. द्विवेदी द्वारा प्रदान की गयी निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा के लिये उनका आभारी रहेगा। डॉ. ए.के. द्विवेदी एवं डॉ. वैभव चतुर्वेदी तथा उनकी टीम के सभी सदस्य डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार पुरी, राकेश यादव, दीपक उपाध्याय एवं विनय कुमार पाण्डेय द्वारा समय-समय पर जेल परिसर में आकर होम्योपैथिक, मानसिक चिकित्सा तथा यौगिक चिकित्सा द्वारा कैदियों (बंदियों) को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य लाभ देते रहते थे।
डॉ. द्विवेदी ने बताया कि, ऐसे कैदी जिन्हें बार-बार सर्दी, जुकाम तथा खाँसी के अलावा, रक्तस्राव, पाईल्स, त्वचा रोग एवं जोड़ों में दर्द इत्यादि बीमारी के इलाज के लिये शासकीय चिकित्सालय भेजना पड़ता था। वे लोग अब बीमार ही कम होते हैं। होम्योपैथिक दवाईयों के लगातार सेवन से कैदियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हुई है।
होम्योपैथिक दवाइयों ने चलाया जादू, केंद्रीय जेल के 2500 कैदियों में टाला कोरोना संक्रमण का खतरा
Akanksha
Updated on: