गृह मंत्रालय ने CBI से किया ये अनुरोध , जाने पूरा मामला

Akanksha
Published on:

दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से रोजी संगमा और सैमुअल संगमा की मौत के मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।

यह मामला 24 जून को गुड़गांव के एक अस्पताल में रोजी संगमा की मौत से संबंधित है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाद में, रोजी संगमा के रिश्तेदार श्री सैमुअल संगमा ने आरोप लगाया था कि चिकित्सकीय लापरवाही के चलते रोजी की मौत हुई। अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ से उनकी कहासुनी भी हुई।

अगले ही दिन, 25 जून को दिल्ली पुलिस को श्री सैमुअल संगमा के निधन की जानकारी मिली। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि रोजी संगमा की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई थी। उन्होंने सैमुअल संगमा की मौत को लेकर अस्पताल कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है।