गृहमंत्री की पूर्व नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात, सियासी गलियारों में खूब चर्चा

Share on:

आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अजय सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। खास बात ये है कि आज से दो दिन पहले अजय सिंह ने की थी नरोत्तम मिश्रा के घर जाकर मुलाकात की थी। वहीं आज गृहमंत्री ने खुद अजय सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे करीब आधा घंटा चर्चा हुई थी।

इस मुलाकात के बाद अजय सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम के बयान के कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मिश्रा ने कहा है कि अजय सिंह से उनकी मुलाकात सामान्य थी। मित्रता के नाते उनकी मुलाकात होती रहती है लेकिन उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अजय सिंह के राजनीतिक पृष्ठभूमि और उनके राजनीतिक विरासत का इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। गृह मंत्री के इस बयान को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस के अंदर कयासों का दौर तेज हो गया है।

बता दे, अजय सिंह और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा है। अब देखना होगा इस मुलाकात से क्या मोड़ आता है। दरअसल प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है जिसमें सतना रैगांव विधानसभा की सीट भी शामिल है। रैगांव सीट पर कांग्रेस नेता अजय सिंह का भी खासा प्रभाव है और ऐसे में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से अजय सिंह की बंद कमरे में मुलाकात के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं।