गृहमंत्री का बड़ा बयान, जानें राजनीतिक मुलाक़ातों को लेकर क्या कहा? 

Share on:

भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने सीहोर में ट्रेन में हत्या पर कहा है कि सागर सोनी ने इस घटना को  अंजाम दिया है पुलिस का संदेह इस शख़्स पर है। साथ ही हनी ट्रैप मामले पर कहा की कमलनाथ सामने नहीं आएँगे । पता नहीं वो अपने दल के किस नेता को ब्लैक मेल कर रहे हो। वो विपक्ष के नेता है।

अगर उन्होंने कहा था कि है तो उन्हें दे देना चाहिए था। उम्र के चलते कुछ ना कुछ बोलते रहते है। आज कोरोना 3 डिजिट पर आ गया है। जो ठीक हुए है वो 4 हज़ार लोग है ।यानी चार गुना लोग ठीक हुए। हमारी 96.8 रिकवरी रेट हो गया है । कल अनलॉक के बाद भी हमने 80 हज़ार टेस्ट करवाए है। ये टेस्ट कि प्रक्रिया लगातार जारी है ।

इसके अलावा उन्होंने वैक्सीन के भ्रम फैलाने पर कहा कि पाकिस्तान ने एक वैक्सीन बनाई है । जिन्होंने कहा था कि नपुंसक हो जाएँगे।।जिन्होंने ऐसा कहा था या जो हमारी वैक्सीन का विरोध कर रहे थे वो पाकिस्तान कि वैक्सीन ज़रूर लगाएँ। राजनीतिक मुलाक़ातों पर कहा कि मेरे बड़े भाई है । लम्बे समय से साथ है। मुलाक़ात होती रहती है।

वहीं सिंधिया पर कहा कि सिंधिया लगातार ऐक्टिव है । वो राजनीतिक रूप से isolation में है ये कहना पूरी तरह ग़लत। इसके अलावा कोरोना लेकर उन्होंने बयान में कहा है कि 12 वी एमपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आज शिक्षा मंत्री , सीएम और अधिकारीयों के बीच चर्चा होगी। राहुल गांधी ने , सोनिया गांधी, कमलनाथ ने कोविड के संक्रमण के दौरान कोई सेवा कार्य नहीं किया।