Independence day 2021 : इंदौर में गृह मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर ( Indore Independence day) : इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर आज आरएपीटीसी ग्राउंड महेश गार्ड लाइन परिसर में सुबह 9 बजे आयोजित मुख्य समारोह में इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और रस्मी परेड की सलामी ली।

आपको बता दे कि जिले में ध्वजारोहण समारोह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आयोजन हुआ। समारोह में आठ दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गयी। इन दलों में प्रमुख रूप से ट्रॉफिक, बीएसएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, होम गार्ड तथा जिला पुलिस के महिला और पुरूष बल के प्लाटून शामिल थे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी श्री चन्द्रेश मरावी कर रहे थे।

इतना ही नहीं इस खास मौके पर वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी तरह मुख्य समारोह के पूर्व आज संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ध्वजारोहण किया।