भोपाल : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का हाल ही में एक बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 28 नए केस आए स्वस्थ होकर 32 लोग गए सक्रिय मामले 441 ही बचे है कल भी 74 हजार के करीब टेस्ट किए गए है। संक्रमण दर माइनस 0.37 % रह गई है। कोविड की रिकवरी रेट 98.8 हो गई है। वहीं मोदी केबिनेट विस्तार में सिंधिया को शामिल किए जाने पर कांग्रेस के तंज पर कहा- कांग्रेस को बरनोल भेज रहा हूँ, उसी से उनका दर्द ठीक होगा, यह कांग्रेस की जलन है।
मीडिया का दामन भाजपा ने नहीं कांग्रेस ने किया है, इमरजेंसी लगाकर मीडिया हाउस बंद करवाए। उन्होंने कहा कि बाल कांग्रेस की जरूरत राहुल गांधी को है इसलिए बना रहे हैं। इसके अलावा सत्यनारायण की कथा फ़िल्म पर आपत्ति के बाद नाम बदला गया है लेकिन हम फिर भी फ़िल्म के हर ऐंगल पर नज़र रखेंगे। साथ ही दिलीप कुमार का जाना दुखद, फिल्मी दुनिया के बादशाह थे, हमारी श्रद्धांजलि। बता दे, मध्यप्रदेश में अब सिर्फ कानून का राज चलेगा, गुनाह करने वालों को नहीं छोड़ेंगे।