नियम बनाने वाले उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का शर्मनाक बयान

Share on:

इंदौर। जिस प्रदेश में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो , 2000 से अधिक मौतें अब तक हो चुकी हो , प्रदेश के उस इंदौर में , जहाँ ख़ुद 20 हज़ार से अधिक लोग संक्रमित है , 500 से अधिक लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी हो , जो देश का हॉट – स्पॉट बना हुआ है , उस इंदौर में आगमन पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का यह कहना कि “ मै मास्क नहीं पहनता “ पूरी तरह से ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान है।

उनका यह बयान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुली चुनौती है , जो जनता से मास्क पहनने की अपील करते है और कहते है कि चाहे सांसद हो या मंत्री , सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।

जिस मंत्री के ज़िम्मे गृह मंत्री होने के नाते प्रदेश की क़ानून व्यवस्था के पालन की ज़िम्मेदारी है , वो ख़ुद कहे कि मै मास्क नहीं पहनता और दूसरी तरफ़ प्रदेश की जनता पर मास्क नहीं पहनने पर चौराहे – चौराहे जुर्माना वसूला जा रहा है , ये कैसा दोहरा क़ानून और मंत्री क्या संदेश देना चाहते है ?