इंदौर : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद कल पहली बार इंदौर आ रहे हैं। वह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के घर कल चाय नाश्ता करेंगे, तो रात का भोजन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर करेंगे।
मिश्रा कल सांसद ज्योति सिंधिया के कट्टर समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट के घर भी जाएंगे।
इसके अलावा वे जिला योजना समिति की बैठक लेंगे। निर्वाचन दफ्तर की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी करेंगे। उसके अलावा रेसीडेंसी कोठी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। कुल मिलाकर मिश्रा का दो दिन का दौरा राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों से भरापूरा रहेगा।