गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुलेट से पहुंचे मां पीतांबरा मंदिर, दर्शन कर की पूजा-अर्चना

Pinal Patidar
Published on:

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा काफी अलग अंदाज में नजर आए। बता दें वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाने के बाद बुलेट से अकेले ही मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मां पीतांबरा देवी की पूजा-अर्चना कर आरती की।

इसी के साथ मंदिर प्रांगण में प्राचीन शिव वन खंडेश्वर महादेव काजल अभिषेक कर पूजा अर्चना की इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार थे कि सुविधाओं में पलकर कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता।’

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1441682005171720197

वहीं नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज हेलमेट लगाकर दतिया की सड़कों पर बग़ैर नंबर की बुलेट चलाकर मोटर व्हिकल एक्ट का उल्लंघन किया। नियम सिर्फ़ जनता के लिए ही है या गृह मंत्री के लिये भी…? अब देखना होगा कि उनसे कब जुर्माने की राशि वसूल की जाती है…?