MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर राजनीतिक पार्टी के दिग्गजों ने अभी से अपनी नजर गड़ा ली है। अब तक कांग्रेस और बीजेपी के कई दिक्कत प्रदेश में आकर जनता से वादे कर चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ने वाली है।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि रविवार यानी कि कल एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे भाजपा के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि, गुरुवार को बीजेपी की तरफ से आगामी चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। ऐसा में केंद्रीय गृहमंत्री का यह दौरा कई माइनो में अहम माना जा रहा है।