3 सितंबर को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

Deepak Meena
Published on:

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के दिग्गज नेताओं का लगातार प्रदेश में आना जाना लगा हुआ है। ऐसे में आप खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्यप्रदेश का दौरा करने वाले हैं। गृह मंत्री तीन सितंबर को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए आएंगे।

इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। बता दें कि, गृहमंत्री सतना जिले के गांव मझगवां आएंगे। गृहमंत्री के दौरे की भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने पुष्टि की है। जन आशिर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने के साथ ही। गृहमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान एक विशाल कार्यक्रम भी होगा।

भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर सतना सांसद गणेश जी ने बताया कि यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सतना के मझगवां दौरे के बाद गृहमंत्री 4 सितंबर को मैहर में भी विशाल सभा के आयोजन की तैयारी चल रही है। इस दौरान मैहर को जिला बनाने की भी घोषणा हो सकती है।