वैक्सीनेशन 2.0 अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने भी लगवाई वैक्सीन

Share on:

नई दिल्ली: देश में आज कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण यानि की 2.0 अभियान शुरू हो गया है। ऐसे में सबसे पहले देश के पीएम मोदी ने भी सुबह कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। बता दे, पीएम मोदी सुबह-सुबह नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की।

पीएम मोदी के वैक्सीन के पहले डोज़ के लगवाने के बाद देश के और भी कई नेताओं ने आज वैक्सीन का टीका लगवाया है, ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है, बता दे कि मेदांता की डॉक्टरों की टीम ने गृहमंत्री को कोरोना की वैक्सीन लगाई है। इससे कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज ली है।

साथ ही देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी आज ही वैक्सीन का टीका लगवाया है जिसके बाद इसकी तस्वीर उन्होंने ट्वीटर पर शेयर की है और नागरिको से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

बता दे कि 2.0 टीकाकरण अभियान के तहत अब सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी टीकाकरण होगा, जोकि कल से शुरू होगा। आज पीएम मोदी समेत कई सीएम और मंत्रियों ने कोरोना का टीका लगवाई है।