फिर बिगड़ी अमित शाह की तबीयत, एम्स में भर्ती

Akanksha
Published on:
amit shah

नई दिल्ली: पिछले काफी दिनों से गृहमंत्री अमित शाह सेहत से जुडी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें शनिवार देर रात 11 बजे एक बार दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें एक सांस देने में दिक्कत हो रही थी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। वहीं अब अमित शाह को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अमित शाह सांस लेने में समस्या का सामना कर रहे हैं। एम्स के एक सूत्र ने कहा, ‘यह बेहतर होगा कि कुछ वक्त के लिए अमित शाह अस्पताल में रहें, जहां निगरानी में रखकर उनका इलाज हो सके।’